Mutual Fund क्या है | इससे पैसे कैसे कमाते है

0
413
Mutual Fund

Mutual Fund क्या है ? इसमें कैसे Investment करे

क्या आपको पता है Mutual Fund क्या होता है?? हम हमेशा सुनते आए हैं कि म्युचुअल फंड में investment करके हम अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं | जैसे कि आप सब ने देखा होगा TV पर Advertisement आती है म्यूच्यूअल फंड निवेश बाजारो जोखिमों के अधीन है | असल में म्यूच्यूअल फंड होता क्या है आइए इसके बारे में कुछ जानकारी लेते हैं ।

म्यूच्यूअल फंड जैसे कि इसके नाम से पता चल रहा है की एक फंड में कई लोगों का Money लगाया जाता है | मुचल फंड में विभिन्न इन्वेस्टर्स से पैसा इकट्ठा किया जाता है और इस पैसों को Share Bajar और Bound Market में निवेश किया जाता है ।

इन्वेस्टर्स  के पैसे के हिसाब से यूनिट अलॉट कर दिए जाते हैं । सभी प्रकार के म्युचुअल फंड को Securities And Exchange Board Of India ( SEBI ) के साथ रजिस्टर किया जाता है ।  म्यूच्यूअल फंड SEBI के बनाए हुए Regulation पर कार्य करके इन्वेस्टर्स के ब्याज की रक्षा करता है ।

फिफ्थ क्लासम्यूच्यूअल फंड को Asset Management Company ( AMC ) द्वारा मैनेज किया जाता है । हर AMC Company मैं आमतौर पर म्युचुअल फंड स्कीम होती है ।

जो लोग शेयर बाजारों में निवेश के बारे में बहुत कम जानते हैं, उनके लिए म्यूच्यूअल फंड निवेश का अच्छा प्रकल्प है । investor अपने हिसाब से म्यूच्यूअल फंड स्कीम चुन सकते हैं | जो लोग शेयर बाजार में निवेश नहीं करना चाहते , जिनको लगता है शेयर बाजार में ही रिस्क ज्यादा होती है उनके लिए म्यूचुअल फंड एक अच्छा ऑप्शन है ।

शेयर बाजारों में हाई रिस्क हाई रिटर्न होता है । उसके बदले म्यूच्यूअल फंड में Risk कम होती है और कमर इसमें हम अच्छा Return कमा सकते हैं ।

Types of Mutual Fund :-

Mutual Fund के 4 मुख्य प्रकार है,

  1. Money Market Fund
  2. Target Date Fund
  3. Stock Fund
  4. Bounds

हर टाइप के अलग-अलग Features , Risk और Reward है । इसमें Money Market Fund  में सबसे कम Risk होती है ।

Top Mutual Fund Companies In India :-

  • Aditya Birla sun life mutual fund
  • Canara robeco mutual fund
  • Edelweiss mutual fund
  • Frankin Templeton mutual fund
  • Hdfc mutual fund
  • Icici prudential mutual fund
  • IDBI mutual fund
  • IDFC mutual fund
  • IIFCL mutual fund
  • IIFL mutual fund
  • SBI Mutual Fund

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here