TaTa Chemical 200 रुपये / Share Profit in 1 Month
टाटा केमिकल यानी कि TATACHEM एक ऐसा शेयर जो 1 महीने के अंदर अंदर ₹200 पर शेयर बड़ा आखिर क्या कारण था, क्यों इतनी ज्यादा तेजी टाटा केमिकल में देखने को मिली है. तो आइए इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं.
टाटा यानी कि इंडिया की सबसे ट्रस्टेड कंपनी में से एक है जब से कोरोना दुनिया में फैला है तब से भारत में इंडियन कंपनी का रुतबा बड़ा है. लोग बड़े पैमाने पर इंडियन कंपनी पर एंड वेस्ट करना चाहते हैं. और लोगों की पहली पसंद टाटा कंपनी की है क्योंकि टाटा ने इंडिया को बहुत कुछ दिया है जो कोई और कंपनी कभी नहीं दे सकती.
टाटा केमिकल में काफी दिनों से मतलब पिछले 6 महीने से इसका प्राइस रेंज यह 220 से लेकर 320 या 325 तक मुंह कर रहा था. लेकिन जैसे ही दिवाली गई और कोरोना के पेशेंट धीरे-धीरे काम आते गए उसी तरह स्टॉक मार्केट में धीरे-धीरे तेजी देखी गई लेकिन इस दौरान टाटा के जितने भी पैरंट कंपनी है उन सभी कंपनियों में तेजी बड़े पैमाने पर देखी गई है.

TaTa Chemical Profit:
नवंबर महीने में मतलब दिवाली के पहले टाटा केमिकल का प्राइस यह तीन सौ के आसपास ही घूम रहा था. लेकिन जैसे इसने ब्रेकआउट तोड़ा तो यह से भागा कि सब के हाथों से निकल गया हम सोचते ही रह गए और टाटा केमिकल का रेट 300 से डायरेक्ट 522 तक चला गया.
इसीलिए पिछले काफी दिनों से आप सभी टाटा की सारी कंपनियों की न्यूज़ और उसके स्टॉक प्राइस के बारे में कुछ ना कुछ सुनते आए होंगे.
अच्छे स्टॉक आपको हमेशा अच्छे रिटर्न जरूर देंगे इसलिए कभी भी इन्वेस्ट करने से पहले उस कंपनी की पूरी डिटेल्स चेक करना बहुत ज्यादा जरूरी है, न्यूज़ देखना जरूरी है, मार्केट में क्या-क्या हो रहा है किस समय क्या हलचल मच रही है यह सभी न्यूज़ एक स्टॉक की प्राइस ऊपर और नीचे आने में मुख्य कारण होता है.
और टाटा कंपनी यह इंडिया की बहुत ही ट्रस्टेड कंपनी है. इसीलिए लोग इसे इतना पसंद करते हैं टाटा के प्रोडक्ट उनकी क्वालिटी और उनकी सर्विस है इन सभी को देखते हुए लोगों ने कंपनी पर ट्रस्ट रखा पैसे इन्वेस्ट किए और कंपनी ने भी लोगों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया.
इसी तरह के इंटरेस्टिंग ब्लॉग्स पाने के लिए हमारे वक्त वेबसाइट www.sahiclue.com को फॉलो जरूर करें