Home Blog

Which SIP is Best for 5 Years?

Which SIP is best for 5 years?

Choosing the best SIP for a 5-year investment horizon can be a challenging task as it requires a careful analysis of various factors such as the investor’s risk profile, investment objective, and the past performance of the mutual fund scheme. Here are a few tips to help you choose the best SIP for a 5-year investment horizon:

Consider your investment objective:

Before selecting a mutual fund scheme for your SIP investment, it is crucial to understand your investment objective. If your objective is to create long-term wealth, you may consider investing in equity-oriented mutual fund schemes. However, if you are risk-averse and prefer stable returns, you may consider investing in debt-oriented mutual fund schemes.

Analyze the past performance:

Past performance is an essential factor to consider while selecting a mutual fund scheme for your SIP investment. However, it is important to note that past performance is not a guarantee of future returns. Hence, it is advisable to analyze the long-term performance of the mutual fund scheme, ideally over a 5-year period, to determine its consistency and stability.

Diversify your portfolio:

Diversification is the key to reducing risk and increasing returns in your investment portfolio. Hence, it is advisable to invest in multiple mutual fund schemes from different asset classes such as equity, debt, and hybrid. This can help you balance the risk-reward ratio and achieve your investment objective.

Consider the expense ratio:

Expense ratio is the annual fee charged by the mutual fund company to manage your investment. It is important to note that the expense ratio can have a significant impact on your returns over the long-term. Hence, it is advisable to choose a mutual fund scheme with a low expense ratio to maximize your returns.

Consult a financial advisor:

Investing in mutual fund schemes requires a thorough understanding of the market and the investment instruments. Hence, it is advisable to consult a financial advisor to help you choose the best SIP for your 5-year investment horizon.

Which SIP is best for 5 year

Some of the best SIPs for a 5-year investment horizon are:

  1. Mirae Asset Emerging Bluechip Fund – Direct Plan: This is an equity-oriented mutual fund scheme that invests in mid-cap and small-cap companies. The scheme has consistently delivered high returns over the long-term and has a low expense ratio of 0.45%.
  2. Axis Bluechip Fund – Direct Plan: This is a large-cap equity-oriented mutual fund scheme that invests in blue-chip companies. The scheme has consistently delivered high returns over the long-term and has a low expense ratio of 0.27%.
  3. HDFC Corporate Bond Fund – Direct Plan: This is a debt-oriented mutual fund scheme that invests in high-quality corporate bonds. The scheme has consistently delivered stable returns over the long-term and has a low expense ratio of 0.29%.
  4. ICICI Prudential Balanced Advantage Fund – Direct Plan: This is a hybrid mutual fund scheme that invests in a mix of equity and debt instruments. The scheme has consistently delivered stable returns over the long-term and has a low expense ratio of 0.70%.

FAQs

Q: What is average return on mutual funds for 5 years?

A: Over the past 5 years, the average return on equity-oriented mutual funds in India has been around 12-15%, while debt-oriented mutual funds have delivered average returns of 6-8%. However, it is important to note that past performance is not a guarantee of future returns, and investors should conduct their own research and seek professional advice before investing in mutual funds.

Q: List of Best Performing Mutual Funds in Last 5 Years.

A: Here is a list of some of the best performing mutual funds in India over the last 5 years:

  1. Axis Bluechip Fund: This large-cap equity fund has delivered an average annual return of 19.85% over the last 5 years. It invests primarily in blue-chip companies with a proven track record of consistent growth and profitability.

  2. Mirae Asset Emerging Bluechip Fund: This mid-cap equity fund has delivered an average annual return of 22.06% over the last 5 years. It invests in companies that have the potential to become large-cap companies in the future.

  3. SBI Small Cap Fund: This small-cap equity fund has delivered an average annual return of 23.11% over the last 5 years. It invests in small-cap companies that have the potential to grow rapidly in the future.

  4. HDFC Corporate Bond Fund: This debt fund has delivered an average annual return of 8.68% over the last 5 years. It invests in high-quality corporate bonds with a rating of AAA or AA+.

  5. ICICI Prudential Balanced Advantage Fund: This hybrid fund has delivered an average annual return of 14.24% over the last 5 years. It invests in a mix of equity and debt instruments, and the allocation between the two is dynamically managed based on market conditions.

In conclusion, selecting the best SIP for a 5-year investment horizon requires a careful analysis of various factors. It is important to choose a mutual fund scheme that aligns with your investment objective, has a consistent and stable performance record, and has a low expense ratio. It is advisable to consult a financial advisor to help you make an informed investment decision.

Risk Management क्या हैं ? Stock Market में रिस्क को कैसे मैनेज करे ?

0

What is Risk Management in Stock Market / Stock Market में रिस्क को कैसे मैनेज करे

आज के आर्टिकल में हम Risk Management के बारे में जानकारी लेते हैं | रिस्क मैनेजमेंट क्या होता है ?? स्टॉक मार्केट में रिस्क को कैसे मैनेज करते हैं ?? यह हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताएंगे | रिस्क मैनेजमेंट यह एक तरह का प्रोसेस है जिसमें हम जान सकते हैं की एक विशेष ट्रेड में कितनी रिस्क है और उस रिस्क को कम करने के लिए स्ट्रैटेजिस बनाते हैं जिसकी वजह से हमारे रिटर्न अच्छे आते हैं |

स्टॉक मार्केट में रिस्क मैनेजमेंट यह इंपॉर्टेंट फेक्टर है | रिस्क मैनेजमेंट का उपयोग करके हम लोग कम कर सकते हैं | बहुत से ट्रेडर अपने अकाउंट से इसको देखे बिना ट्रेडिंग की शुरुआत करते हैं | तथा एक ट्रेड में बहुत ज्यादा पैसे कमाने की कामना करते हैं| इस प्रकार के ट्रेड को Gambling कहा जाता है| यदि आप रिस्क मैनेजमेंट के बिना ट्रेडिंग करते हो तो आप के लॉक होने के चांसेस बढ़ जाते हैं| Long Term Return को ध्यान में रखते हुए आप अगर रिस्क मैनेजमेंट रूल का पालन करते हो तो आपका प्रॉफिट बढ़ जाता है | रिस्क मैनेजमेंट केवल आपके कैपिटल को ही प्रोटेक्ट नहीं करता बल्कि Long Term Investment में आपको अच्छा प्रॉफिट भी देता है |                                                                                                                                                                                         हम सब जानते हैं पैसों से ही पैसा बनाता है | लेकिन ट्रेडिंग स्टार्ट करने से पहले आपको स्टॉक मार्केट के बारे में और स्टॉक मार्केट के व्यवहारो के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है | Stock Market में काम करने के लिए रिस्क मैनेजमेंट के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए तथा उसका सख्ती से पालन करना चाहिए | जैसे आपकी ट्रेडिंग अकाउंट में ( Demat Account ) 10,000 rs है और आप 2% का रिस्क लेते हैं तो एक ट्रेड में लॉस होने पर आपके अकाउंट में से 200 rs कम होंगे और अगर आप 10% का रिस्क लेते हैं तो आपके अकाउंट में से 1000 rs कम होंगे | इस प्रकार आप 2% और 10% के रिस्क का अंतर समझ सकते हैं | आप कितना रिस्क ले सकते हो उसके हिसाब से ट्रेड करना चाहिए | ताकि आपको कम से कम लॉस हो और आपका प्रॉफिट बढ़ता जाए |

रिस्क मैनेजमेंट में Risk Reward Ratio  वह पैरामीटर है जो ट्रेडर ट्रेड करते समय रीवार्ड के प्रोपोर्शन में रिस्क भी उठाता है | अगर आप 100 rs का रिस्क उठाते हो उसके बदले 100 rs कमाना चाहते हो तो इसे 1:1 का Reward Ratio कहते हैं | जैसे कि यदि आप 200 rs का रिस्क उठाते हो और 400 rs  कमाना चाहते हो तो इसे 1:2 का Reward Ratio कहते हैं | इसी प्रकार यदि आप 500 rs का रिस्क उठाते हैं तथा 1500 rs का reward चाहते हैं तो इसे 1:3 का Reward Ratio कहते हैं | 

Risk Management Techniques for Active Traders

Planning Your Trades :

  • Consider the One-Percent Rule.
  • Stop-Loss and Take-Profit.
  • Set Stop-Loss Points.
  • Calculating Expected Return.
  • Diversify and Hedge.
  • Downside Put Options.
  • The Bottom Line
  • Downside Put Options.

 

LIC में Investment क्यू करे ?? Benefits of LIC Policy | Best LIC Plan in India

0

LIC में Investment क्यू करे ?? | Benefits of LIC Policy 

आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे LIC बारे के में | और LIC के कुछ ऐसे प्लान Best LIC policy in India के बारे में जहा पे आप आपका पैसा निवेश कर सकते है | और अपना पैसा सही जगह पे कैसे निवेश करे | जहा पे आपको अच्छा मुनाफा भी मिले और आपकी फॅमिली को भि secure रखे |

आज के बदलते समय में Life का कोई भरोसा नहीं तो ऐसे समय में हमारा काम बनता है कि हम अपनी Life को Secure कैसे करें ??

तो आइए जानते हैं LIC ( Life Insurance Corporation of India )  की कुछ ऐसे प्लान जो हमारी लाइफ सिक्योर कर सकते हैं | ऐसे समय में हमारे पास एक बेहतर पर यह है कि हम अपना पैसा एक ऐसी जगह पर लगाए जहां पर सुरक्षित रहने के साथ-साथ हमें वहां से अच्छा रिटर्न भी मिले | LIC यह एक ऐसी Opportunities है जहां हमें अच्छा बेनिफिट मिल सकता है | इससे हम हमारे परिवार के लिए कुछ कर सकते हैं और हमारे बच्चों का भविष्य बेहतर बना सकते हैं |

LIC जिसे भारतीय जीवन बीमा नियम भी कहां जाता है | LIC यह भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है | LIC का मुख्यालय भारत की राजधानी मुंबई में है | यह पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है | LIC का राष्ट्रीयकरण 1 सप्टेंबर 1656 में हुआ | पूरे इंडिया में एल आई सी के 101 संभागीय कार्यालय ( Division Office ) है | संभागीय कार्यालय भारत के विभिन्न भागों में स्थित है |

LIC के लगभग 2048 कार्यालय देश के कई शहरों में है | और इसके 10 लाख से ज्यादा एजेंट भारत में है | जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, निवेश प्रबंधन, और म्युचुअल फंड यह LIC के उत्पादक है |  LIC के आईडीबीआई बैंक, हाउसिंग फाइनेंस , एल आई सी पेंशन फंड लिमिटेड, एलआईसी इंटरनेशनल, एलआईसी कार्ड सेवा और एलआईसी म्यूचुअल फंड एल आई सी के सहायक ( Subsidiaries ) कंपनी है |

 How to Choose Best LIC Plan / LIC अच्छा प्लान कैसे पसंद करे ?? :

  • सबसे पहले ऐसा प्लेन पसंद करें जो हमें समझने में आसान हो और हमें फायदा भी हो|
  • एक ऐसा प्लान देखें जो हमें आसानी से समझ में हाय और हम उस में निवेश करें | एक ऐसा प्लान जो advance भी हो और गुड रिटर्न भी दे |
  • हमें ऐसा एजेंट चाहिए जो हमें सही सलाह दे सके और हम उस पर भरोसा करके निवेश कर सके |
  • कुछ ऐसे प्लांस भी होते हैं जो Directly market performance से जुड़े हुए होते हैं तो ऐसे प्लान को समझने और उसकी पूरी जानकारी के बाद ही निवेश करें |

Benefits Of LIC / LIC के फायदे :

  • बहुत से ऐसे प्लान उपलब्ध है जो हमें बहुत से फायदे देते हैं और वह सभी प्लान अलग-अलग उम्र के हिसाब से होते हैं |
  • Risk Coverage हमसे हमारा आपातकालीन जो भी हो तो इस प्लेन के तहत हमारे परिवार को लाभ हो सकता है |
  • LIC है तब तक हम अपनी सेविंग तो कर ही सकते हैं साथ में हमें कुछ ऐसे अक्षय निधि मिलते हैं जिसे हमें फायदा हो सकता है For EX : अगर 10 साल में एक्सीडेंट हो जाए तो हमें बेनिफिट्स मिलते हैं या नहीं मिले तो पॉलिसीज होती है|
  • टैक्स बेनिफिट हमसे हमें Under section soc income tax act 1961 के तहत टैक्स बेनिफिट मिलते हैं |
  • लोन फैसिलिटी मैं हम एलआईसी से लोन भी ले सकते हैं लेकिन यह सभी प्लेन में उपलब्ध नहीं रहते हैं |

Best LIC Policy for Child / Retirement / Wife / Middle class Family | Best LIC Plan for Investment :

  1. Children plan : Child Life Goal
  2. Retirement Plan : Retire gracefully
  3. Term Plan  : Risk cover endowment
  4. Plan : Insurance + saving
  5. Money Bank Plans : Periodic returns
  6. ULIP Pans : Insurance + Investments opportunity
  7. Whole Life Plans : LIC coverage to assured whole Life

Glenmark life science IPO Review | Allotment Status 2021, Next Target

Glenmark life science Ipo Review | Allotment Status 2021 

हेलो फ्रेंड, आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे Glenmark life science Ipo के बारे में | ग्लेनमार्क लाइफ साइंस फॉर मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स की सब्सिडियरी है | Glenmark life science Ipo आज 27 जुलाई से ग्लेनमार्क लाइफ साइंस का आईपीओ खुल रहा है | निवेशक 29 जुलाई तक आईपीओ में निवेश कर सकता है| ग्लेनमार्क लाइफ साइंस आईपीओ ने 695-720 तक का Price Band रखा है | इस आईपीओ का 20 शेयर का लोट साइज है |

ग्लेनमार्क लाइव साइंस आईपीओ मार्केट में आने से पहले ही ग्रे मार्केट में 20 फ़ीसदी प्रीमियम पर पहुंच गया है| ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज कंपनी इस आईपीओ से 1,513.6 करोड़ रुपए जुटा सकती है | बहुत सारे इन्वेस्टर इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करने की इच्छा जता रहे हैं|
इस आईपीओ के द्वारा यह कंपनी 1060 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 453 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे | अगर आप ग्लेनमार्क लाइफ साइंस के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो कम से कम 20 शेयर लेने पड़ेंगे | रिटेलर इन्वेस्टर को कम से कम 14,400 रुपए का निवेश करना होगा | और इस आईपीओ में मैक्सिमम 1,85,299 रुपए का इन्वेस्टमेंट हो सकता है | किसी भी आईपीओ में इन्वेस्टर्स 2,00,000 रुपए से ज्यादा निवेश नहीं कर सकते |

Expert Advice :

इस आईपीओ को एक्सपर्ट से लंबे समय के लिए सब्सक्राइब की सलाह दी गई है |  यह रेटिंग इस कंपनी को रिसर्च एंड डेवलपमेंट ( R&D ) पर , सीडीएमओ सर्विसेज में ग्रोथ के अवसर , कांप्लेक्स एपीआई पोर्टफोलियो में विस्तार इत्यादि के आधार पर दी गई है|  ब्रोकरेज फॉर्म के मुताबिक 720 रुपए के प्राइस बैंड के हिसाब से यह शेयर 25x पर उपलब्ध है जोकि किसी भी आईपीओ की बेहतर प्राइस मानी जाती है |

Product Detail : 

यह कंपनी करीब 120 प्रोडक्ट तैयार करती है और एपीआई बिजनेस से अच्छा रिवेन्यू प्राप्त होता है | ग्लेनमार्क लाइफ साइंस का दुनिया भर की जेनेरिक फार्मा कंपनियों के साथ अच्छे संबंध है जिसके जरिए कंपनी ने अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है | इस वजह से कई देशों में कंपनी की मौजूदगी बड़ी है | इस कारण बड़े इन्वेस्टर ने लंबे समय के नजरिए से कंपनी के आईपीओ में निवेश की योजना बताई है|

Glenmark life science share price | How much listing Gain ??

ग्लेनमार्क लाइव साइंस आईपीओ मैं 15% से लेकर 35% तक का लिस्टिंग गेन का अनुमान है| इस आईपीओ को छोटे अवधि तथा लंबी अवधि के लिए रखने से अच्छे मुनाफे की अपेक्षा है |
पहले ही दिन ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज आईपीओ 2.33 times oversubscribed हुआ | इस आईपीओ को पहले ही दिन Retail Investors से अच्छा response मिला |

Glenmark life science Company Profile :

ग्लेनमार्क लाइफ साइंस कंपनी API ( Application Programming Interface ) बिजनेस पर निर्भर करती है | Financial year 2020 और 2019 के लिए इसके API ऑपरेशन रिवेन्यू में 84.16% और 89.87% का योगदान दिया |

Glenmark Life Sciences IPO will open :

ग्लेनमार्क लाइफ साइंस आईपीओ 27 जुलाई 2021 को QIB (Qualified Institutional Buyer) , NII ( Non-institutional Bidders ), and Retail Investors  के लिए खुला है |
Glenmark Life Sciences Investors Portion :
इस आईपीओ का Investors Portion QBI 50% , NII 15% और Retail 35% का है |

Glenmark Life Sciences Subscription Details :

यह IPO पहले ही दिन यानी 27 july 2021 को 5:00 p.m. तक 2.84 Times Subscribe हुआ |
  • Institutional subscription : 0.00 Times 
  • Non-institutional subscription : 0.88 Times 
  • Retail subscription : 5.30 times

Company’s financials Detail :

                                    for the year/ period ended ( in million )
                                    31-mar-21      31-mar-20       31-mar-19
Total Assets                19,970.75         17,256.04          14,753.95
Total Revenue             18,859.76         15,493.03            8,868.65
Profit After Tax             3,515.81           3,130.98            1,955.92

Glenmark Life Science IPO 2021 Details :

IPO Opning Date       : 27 july 2021
Ipo Closing date        : 29 july 2021
Issue Type                : Book Built Issuse IPO
Face Value                :  Rs 2 Per equity share
IPO price                  : Rs. 695 to Rs.720 per equity share
Market Lot                : 20 share
Min order Quantity    : 20 share
listing At                  : BSE , NSE
IPO Allotment Date   :3 Aug 2021
Ipo listing Date        : 6 aug 2021

Website links to check the Glenmark Life Science IPO Allotment 2021 status :

  1. https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
  2. https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  3. chittorgarh.com

How to check the ALLOTMENT status of Glenmark Life Science IPO 2021? / अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें:

  1. सबसे पहले रजिस्टर वेबसाइट पर जाइए
  2. उसके बाद इक्विटी शिवलिंग पर क्लिक करिएआईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस पर ओपन होगा
  3. उसके बाद ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज क्लिक करिए पेज ओपन होने के बाद
  4. और वहां पर पैन कार्ड नंबर डालिए
  5. उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कीजिए
  6. वहां पर आपको दिखाई देगा आईपीओ आपको अलग हुआ है या नहीं

 

Zomato Ipo Review 2021, Next Target | जोमैटो में निवेश करना चाहिए या नहीं?? 

0

Zomato IPO Review 2021 / Listing Price, Allotment Status / जोमैटो में निवेश करना चाहिए या नहीं??

हेलो फ्रेंड्स,आज के आर्टिकल में हम Zomato के IPO ( Initial Public Offering ) के बारे में बात करते हैं | जोमैटो में निवेश करना चाहिए या नहीं?? क्या अभी भी चांस हैं जोमैटो में निवेश करने का?? जोमैटो में छोटी अवधि के लिए या लंबी अवधि के लिए निवेश करना अच्छा रहेगा?? तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में आईपीओ के बारे में और निवेश के बारे में जानते हैं |

Zomato Company Fundamental 2021 :

जोमैटो एक भारतीय बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन रेस्टोरेंट खोजने और खाना मंगवाने वाली कंपनी है | जिसकी स्थापना उनका चड्ढा और दीपिंदर गोयल ने 2008 में की थी| यह कंपनी अपने साइट और ऐप के जरिए लोगों को रेस्टोरेंट्स और उसके मीनू से लेकर उसमें खाने वाले लोगों के द्वारा दिए गए समीक्षा को भी दिखाती है और अपनी समस्या लिखने और और खाना मंगाने की भी सुविधा प्रदान करते हैं|

वर्ष 2019  तक यह 24 देशों के 10,000 से भी ज्यादा शहरों में उपलब्ध है| 2011 में इसने अपने व्यापार का विस्तार भारत में दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, पुणे में किया | 2012 में कंपनी ने अपने व्यापार को दूसरे देशों में भी बढ़ाने का फैसला किया और इन देशों में यूएई ,श्रीलंका ,यूके ,फिलीपींस, और दक्षिण अफ्रीका शामिल था|

2013 में इसने ब्राजील, न्यूजीलैंड, तुर्की, इंडोनेशिया में भी अपने ऐप और साइट को तुर्की, इंडोनेशिया और अंग्रेजी भाषा में लांच किया | 2014 में इसने अपने साइड और आपको और तू कल भाषा में शुरू करने के साथ-साथ 2015 में अपनी सेवाओं को कनाडा और आयरलैंड में भी शुरू किया|

जोमैटो यह Private company है| कई देशों के अलग अलग भाषा में उपलब्ध है जैसे कि  English, Turkish, Portuguese, Italian etc.

Positive side on Zomato: 

कंपनी के पास अपना सेट कुछ भी नहीं है सिर्फ बिजनेस के लिए प्लेटफार्म है| लेकिन ऐसे बिजनेस मॉडल में पोटेंशियल बहुत ज्यादा होती है| भारत में 7% से 8% प्रतिशत लोग होटल रेस्टोरेंट में जाने की बजाए ऑनलाइन खाना आर्डर करते हैं| जबकि चीन में यह 53% प्रतिशत और यूएई में 38% प्रतिशत है| ऐसे में भारत में इस बिजनेस की ग्रोथ मजबूत है| देखा जाए तो जोमैटो कैश रिच कंपनी है| 3031 करोड़ का कैश पहले से है | आईपीओ से भी 9053 करोड़ मिलने की उम्मीद थी| यह एक बड़ा ब्रांड है जिसका फायदा मिलेगा |

Negative side on Zomato :              

इस क्षेत्र में प्रतियोगिता बहुत ज्यादा है| स्विग्गी पहले से इस क्षेत्र में है अब अमेजॉन भी इस तरह की बिजनेस में आया है| ऐसे में जोमैटो की प्रतियोगिता तगड़ी होगी| फिर भी इस आईपीओ से अच्छे रिटर्न की उम्मीद बहुत ज्यादा थी| जोकि आईपीओ के द्वारा पूरी हो चुकी है|

Zomato Ipo opining and closing date and listing date Status:

जोमैटो का आईपीओ 14 जुलाई को खुल के 16 जुलाई को बंद हुआ| आईपीओ के द्वारा कंपनी को  9375 करोड़ जुटाने की योजना थी| और 23 जुलाई को जोमैटो आईपीओ की लिस्टिंग डेट थी|

Zomato ipo Issue price :

कंपनी का शू प्राइस बैंड  72-76 tha | 2 दिन तक यह आईपीओ विश्व के लिए खुला था 23 जुलाई को 53% के साथ हुआ | लिस्टिंग से पहले नेगेटिव न्यूज़ आए थे| जोमैटो का आईपीओ डिस्काउंट  पे  मतलब यीशु प्राइस के नीचे ओपन होगा| तो क्या  इसमें इन्वेस्ट करें?? ऐसे काफी सवाल आपने यूट्यूब और वेबसाइट पर देखे होंगे|

Zomato ipo listing price: 

जोमैटो का आईपीओ प्रीमियम मतलब इसके ऊपर खुला| 82% पक ऊपर  गया और 53% पर लिस्ट हुआ| जिन्होंने भी आईपीओ को अप्लाई किया था जिनको आईपीओ मिला उन्होंने इस आईपीओ के द्वारा अच्छा मुनाफा कमाया| 82% ते जिन्होंने आईपीओ Sell किया होगा उन्होंने लगभग 12,500 तक Profit हुआ होगा|

तो दोस्तों, हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के द्वारा आपको यह समझ आ चुका होगा कि जोमैटो में इन्वेस्टमेंट करना अच्छा रहेगा या नहीं | और क्यों आईपीओ में इन्वेस्ट करना चाहिए ?? सभी को यह सवाल जरूर आते हैं क्या हमें आईपीओ में पैसे लगाना चाहिए या नहीं ?? और क्या छोटी और लंबी अवधि के लिए निवेश करना अच्छा रहेगा ?? हम आशा करते हैं आपके जो भी सवाल है उनके जवाब आपको मिल गए होंगे| 

Zomato IPO Review Allotment Status 2021 (Out) Check Status @ linkintime.co.in

  • https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
  • https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  • http://chittorgarh.com/

Global Market का Indian Market पर कैसे परिणाम  होता है

0

Global Market का Indian market पर कैसे परिणाम  होता है

Effect of Global Stock market on Indian stock market:
Indian Market पर जितना Domestic न्यूज़ और Political न्यूज़ का निर्भर होता है उतना ही Global Market का भी निर्भर होता है । Global market  में US Market , Asian Market , और European Market का समावेश होता है । Global Market का Indian Market पर कैसे प्रभाव पड़ता है हम यह इस आर्टिकल के द्वारा समझते हैं ।
देखा जाए तो पूरी दुनिया की Short Term Volatility Global market के न्यूज़ और इवेंट पर निर्भर होती है । FED ( Central Bank of US ) द्वारा इंटरेस्ट रेट को कम करना, Commodity Price कम ज्यादा होना इसमें Crude oil में हो रहे उतार चढ़ाव ऐसे कुछ फंडामेंटल रीजन का ग्लोबल मार्केट पर प्रभाव पड़ता है ।
पिछले कुछ वर्षों से Indian Market की Economy काफी तेजी से बढ़ रही है इसलिए काफी सारी विदेशी कंपनी India मे इन्वेस्ट कर रहे हैं । विदेशी कंपनियों की इन्वेस्टमेंट बहुत बड़ी प्रमान पर होने के कारण उनके कार्य का इंडियन मार्केट पर सीधा परिणाम होता है । USA की Economy पूरे देश में सबसे ज्यादा है । बहुत सारे छोटे और बड़े देश American Market के निर्यात पर निर्भर होते हैं । निर्याद पर Indian Market भी काफी निर्भर होता हैं इस वजह से भी Global Market का असर Indian पर होता हैं |
स्टॉक मार्केट में न्यूज़ का बोहत ज्यादा इफ़ेक्ट पड़ता है , जैसे पूरी दुनिया में क्या हो रहा है, किसी भी तरह की बड़ी खबर मार्केट में उतार चढाव को दर्शाता है।  इसीलिए किसी भी स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करने से पहले  इन सब बातो का ध्यान रखना बोहत ज्यादा जरुरी है. इसका एक उदाहरण देखा जाये तो जैसे ही दुनिया भर में covid -19 lockdown का ऐलान हुआ वैसे ही स्टॉक मार्केट में हलचल दिखना स्टार्ट हो गई थी। भारत में इसका बोहत ज्यादा असर देखने को मिला था। सारे के सारे स्टॉक निचे आ रहे थे. और काफी दिनों तक इसका असर देखने को मिला था.

Global Factors Affecting stock market :-

1. Flow of Foreign Institutional Investor.

2. Political Stability

3. Growth of gross domestic product

4. Inflation

5. Liquidity and different interest rate

Economic factors that influence the stock market :

  • Interest rate
  • Inflation and deflation
  • GDP
  • Unemployment
  • Trade Wars

इन जैसे सभी Global और Economic factor का इंडियन मार्केट पर प्रभाव होता है । India का मार्केट पूरे देश में सबसे ज्यादा developed है । नाममात्र GDP द्वारा India पूरे देश की Largest Economy में पांचवें क्रमांक पर है । और Purchasing Power Parity के शर्तो  द्वारा तीसरे क्रमांक पर है । इसलिए  Global Market के उतार चढ़ाव का Indian Market पर काफी असर होता है ।

Stock Market Investment – बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए

0

Stock Market Investment / बच्चो का भविष्य बेहतर कैसे करे??

Stock Market Investment to make your child future better?

अब तक आप सबको SahiClue के ब्लॉक पर हमने मार्केट के बारे में, Mutual Fund के बारे में और स्टॉक के बारे में जानकारी दी है । आज हम शेयर मार्केट रिलेटेड अपने बच्चों के फ्यूचर इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी देते हैं । स्कूल की फीस , हायर एजुकेशन की फीस इन सब में जाने कितने लाख रुपए चले जाते हैं । और उसके बाद भी जॉब की कोई गारंटी नहीं होती ।

अपने बच्चों को अच्छा एजुकेशन देना, अच्छे स्कूल में दाखिल करना यह हर मां बाप का सपना होता है । अभी स्कूल की फीस हायर एजुकेशन की फीस बहुत ज्यादा है ।

देखा जाए तो अच्छे स्कूल की फीस 40,000 से लेकर 1,00,000 तक है और ग्रेजुएशन लेवल की फीस 1,00,000 से लेकर 1,50,000 तक है । 100% में से 80% मां-बाप को इतनी फीस जमा करना मुश्किल होता है ।

कभी कबार कुछ मां-बाप को बच्चों के एजुकेशन के लिए इतने पैसे ना होने के वजह से compromise करना पड़ता है । अपने बच्चों के भविष्य के लिए हम हमेशा कहीं ना कहीं अपने पैसों को बैंक की किसी स्कीम में, Fix Deposit ( FD ) मे , Recurring Deposit ( RD ) मे इन्वेस्ट करते हैं ।

लेकिन क्या हमें अच्छा Return मिलता है?? तो नहीं. यहां पर रिटर्न कम होता है । उसके अलावा अगर हमने किसी अच्छी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट किया तो हमें साल का काफी अच्छा Return आता है । अपने बच्चों के नाम अगर हर साल हमने 10,000 से 50,000 भी इन्वेस्ट किया तो 10 से 15 साल तक हम इससे अच्छा Return कमा सकते हैं ।

Best Stock For Investment:

किसी नामांकित कंपनी जैसे कि Tata, Wipro, Reliance , Infosys , Cadila, Cipla, L & T और भी बहुत सारी कंपनी है जहां पर Investment कर सकते हैं और हमें इस इन्वेस्टमेंट से हर साल अच्छा रिटर्न मिल सकता है । और उससे हम अपने बच्चों को अच्छा एजुकेशन दे सकते हैं ।

यहां पर हम कुछ कंपनी के उदाहरण देखते हैं । हम यहां सबसे पहले Wipro कंपनी के बारे में जानकारी लेते हैं । 2002 मे Wipro कंपनी के शेयर की प्राइस ₹30 थी और आज 2020 मे इसी शेयर की प्राइस ₹380 है ।

अगर किसी ने 2002 में ₹30 के 100 शेयर buy किए होगे तो आज उनको ₹35,000 प्रॉफिट हुआ होगा । ऐसे ही 100 के अलावा किसी ने अगर 500 शेयर लिए तो आज उनको ₹1,75,000 प्रॉफिट हुआ है तो 18 साल में हमें काफी अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है ।

अगर हम Reliance कंपनी का उदाहरण ले तो Reliance कंपनी के शेयर की प्राइस 2000 में ₹58 थी और आज उस शेयर की प्राइस 2020 में ₹2337 तक गई थी ।

20 साल में जाने कितना प्रॉफिट हम कमा सकते हैं । जितनी ज्यादा शेयर Quantity buy की उतना ज्यादा प्रॉफिट होता है । और कंपनी हमें Bonus और Dividend भी देती है । तो इसका भी हमें Benefit मिलता है ।

आप खुद ही देख सकते हैं Share Market हमें कहां से कहां ले जा सकता है । लेकिन पहले इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर लें। तो क्यों ना हम अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करें ??

अगर हमने बच्चों के स्कूल के पहले साल से थोड़ा थोड़ा करके इन्वेस्ट किया तो जब वह हायर एजुकेशन के लिए जाएगा तो आपको ज्यादा पैसों की फिक्र नहीं होंगी । मिडल क्लास फैमिली के बच्चों को हायर एजुकेशन के लिए उसे जो क्षेत्र चाहिए पैसों के कारण वहां पर कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है ।

अगर हम सब ने उचित योजना करके अपने पैसों को नामांकित कंपनीज में इन्वेस्ट किया तो हम अपने बच्चों के इस मुसीबत का समाधान कर सकते हैं । जिससे उसे जो भी क्षेत्र चाहिए जैसे कि Engineering , MBA,  Medical etc. जहां पर हमें काफी फीस भरनी पड़ती है वहां पर हमारे बच्चों को आसानी से हम दाखिल कर सकते हैं ।

तो क्यों ना हम आज से ही Share Market में इन्वेस्टमेंट के बारे में सोचे?

जिससे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त होंगी, उसके नाम अच्छी इन्वेस्टमेंट रहेगी और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि एक पिता की पूरी जिंदगी की जमा- पूंजी बचेगी ।

IPO क्या होता है | पैसे कमाने का सही तरीका

0

IPO इनिशियल पब्लिक ऑफर / IPO kya Hota hai?

IPO समझने के लिए मान लीजिए की एक कंपनी यानी कि प्राइवेट बिजनेस. यानी कि कुछ ही लोग इस कंपनी के मालिक हैं, जिसमें उनके Promoter, फैमिली और फ्रेंड्स, वेंचर कैपिटलएस, और एंजल इन्वेस्टर भी हो सकते हैं.

कुछ कंपनी में टैलेंट एंप्लाइज को भी Share Holding दी जाती है ताकि वह इस कंपनी को अपनी कंपनी समझे और उस तरह से काम करें.

मान लीजिए जिस platform पर कंपनी काम कर रही है वह अच्छा काम कर रही है, मगर यदि यह कंपनी expand हो ना चाहे, अपनी ऑपरेशनल कैपेसिटी को बढ़ाना चाहती है, नए-नए प्लांट बनाकर नए प्रोडक्ट मार्केट में उतारना चाहती है तो उसके लिए उन्हें पैसा चाहिए यानी कि उसे कैपिटल चाहिए.

इसके लिए कंपनी के पास दो रास्ते होते हैं जिसमें से एक लोन अब लोन में आता है इंटरेस्ट और प्रिंसिपल. कंपनी को प्रॉफिट हो या ना हो लेकिन लोन के पॉइंट में कंपनी को इंटरेस्ट और उसका प्रिंसिपल बैंक को देना ही पड़ता है.

तो इस सिचुएशन में कंपनी यह देखती है कि हम Interest और Principle क्यों दे. इसकी जगह कंपनी IPO यानी की इनिशियल पब्लिक ऑफर के जरिए अपनी हिस्सेदारी Shares Holder  को देती है और इसी को आईपीओ कहते हैं.

आईपीओ के बाद जनरल प्रमोटर, फ्रेंड्स, फैमिली इत्यादि ही लोग कंपनी के मालिक नहीं है इसके साथ साथ इसके मालिक जनरल पब्लिक भी है, जो कुछ लोगों से लेकर 1000 लोगों तक भी हो सकते हैं. यानी कि जनरल पब्लिक भी इस कंपनी में प्रॉफिट के हिस्सेदार रहेंगे.

जब कोई कंपनी आईपीओ के लिए जाना चाहती है तो इन्वेस्टमेंट बैंक की मदद से अपने कंपनी की Valuation करती है और यह भी डिसाइड करती है कि Stock Price क्या होनी चाहिए।

आईपीओ के लिए कंपनी को सेबी का बनाया हुआ प्रोसेस फॉलो करना पड़ता है और पूरे आईपीओ के प्रोसेस में जो issue के रजिस्ट्रार है उनकी मदद करते हैं.

कंपनी को यह डिसाइड करना पड़ता है कि आईपीओ के द्वारा वह कितना % stake हिस्सेदारी जनरल पब्लिक में देना चाहती है और कितना हिस्सेदारी खुद के पास रखना चाहती है.

तो मान लीजिए कोई कंपनी 20 % एक आईपीओ के द्वारा जनरल पब्लिक को देना चाहती हैं यहां पर वह 2000000 शेयर्स issue करेगी, और 50 से ₹60 रुपए शेयर के हिसाब से प्राइस बैंड को एक्सेप्ट करेंगी.

तो यहां पर जो लोग ज्यादा bid लगाते हैं उन्हीं लोगों को आईपीओ मिलता है मान लीजिए किसी ने ₹60 रुपए की बीड लगाई है उन्हीं लोगों को यह आईपीओ इश्यू होगा. तो इसमें जिन लोगों ने ₹60 से नीचे बीड लगाई है उन लोगों को आईपीओ नहीं मिलेगा.

तो इस प्रोसेस के द्वारा कंपनी यह सारा पैसा जमा करती है.

आईपीओ के कुछ खास पॉइंट, जो जानना बहुत ज्यादा जरूरी है:

  • आईपीओ लिमिटेड पीरियड के लिए ही खुलता है जिसमें 3 से 10 दिन का वर्किंग पीरियड के लिए एक आईपीओ खुला रह सकता है.
  • जब आप आईपीओ में शेयर खरीदते हैं तो आप डायरेक्टली कंपनी से शेयर खरीद रहे होते हैं इसे प्राइमरी मार्केट कहते हैं.
  • इसके बाद कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो जाती है. इसे हम सेकेंडरी मार्केट कहते हैं

जिस दिन कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट होती है. तो कई बार उसका प्राइस उसके दिए हुए प्राइस बैंड से अधिक होता है मान लीजिए, आपने ₹60 की bid लगाई थी, लेकिन जब कंपनी मार्केट में लिस्ट होती है. तब उसका प्राइस ₹120 प्रति शेयर हो जाता है यानी कि आपने लगाए हुआ पैसा डबल हो जाता है. कभी कबार यह दोगुने से भी अधिक हो जाता है. और कभी कभी कंपनी का प्राइस उसके दिए हुए लिस्ट प्राइस से कम होता है.

लेकिन ज्यादातर लोगों को आईपीओ में बहुत अच्छा प्रॉफिट मिला है, इसीलिए लोग बड़े पैमाने पर आईपीओ में Investment करते हैं और इसमें अच्छा खासा प्रॉफिट उन्हें मिलता है.

किसी कंपनी का आईपीओ में जाना कोई साधारण बात नहीं है इस में जाने के लिए सेबी के कई तरह के रूल्स एंड रेगुलेशंस को फॉलो करना पड़ता है.

अब तक के जितने भी बड़े आईपीओ देखे गए हैं,

  • Burger king
  • Gland Pharma
  • Reliance Power
  • ICICI Life insurence
  • SBI Card

जैसे कि कई सारे कंपनियां आईपीओ के जरिए लिस्टेड हुई है.

ऐसे भी कई बड़ी कंपनियां है जो अभी भी मार्केट में लिस्टेड नहीं हुई है जिसमें Flipkart, Big Baket, etc.

 

Mutual Fund क्या है | इससे पैसे कैसे कमाते है

0

Mutual Fund क्या है ? इसमें कैसे Investment करे

क्या आपको पता है Mutual Fund क्या होता है?? हम हमेशा सुनते आए हैं कि म्युचुअल फंड में investment करके हम अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं | जैसे कि आप सब ने देखा होगा TV पर Advertisement आती है म्यूच्यूअल फंड निवेश बाजारो जोखिमों के अधीन है | असल में म्यूच्यूअल फंड होता क्या है आइए इसके बारे में कुछ जानकारी लेते हैं ।

म्यूच्यूअल फंड जैसे कि इसके नाम से पता चल रहा है की एक फंड में कई लोगों का Money लगाया जाता है | मुचल फंड में विभिन्न इन्वेस्टर्स से पैसा इकट्ठा किया जाता है और इस पैसों को Share Bajar और Bound Market में निवेश किया जाता है ।

इन्वेस्टर्स  के पैसे के हिसाब से यूनिट अलॉट कर दिए जाते हैं । सभी प्रकार के म्युचुअल फंड को Securities And Exchange Board Of India ( SEBI ) के साथ रजिस्टर किया जाता है ।  म्यूच्यूअल फंड SEBI के बनाए हुए Regulation पर कार्य करके इन्वेस्टर्स के ब्याज की रक्षा करता है ।

फिफ्थ क्लासम्यूच्यूअल फंड को Asset Management Company ( AMC ) द्वारा मैनेज किया जाता है । हर AMC Company मैं आमतौर पर म्युचुअल फंड स्कीम होती है ।

जो लोग शेयर बाजारों में निवेश के बारे में बहुत कम जानते हैं, उनके लिए म्यूच्यूअल फंड निवेश का अच्छा प्रकल्प है । investor अपने हिसाब से म्यूच्यूअल फंड स्कीम चुन सकते हैं | जो लोग शेयर बाजार में निवेश नहीं करना चाहते , जिनको लगता है शेयर बाजार में ही रिस्क ज्यादा होती है उनके लिए म्यूचुअल फंड एक अच्छा ऑप्शन है ।

शेयर बाजारों में हाई रिस्क हाई रिटर्न होता है । उसके बदले म्यूच्यूअल फंड में Risk कम होती है और कमर इसमें हम अच्छा Return कमा सकते हैं ।

Types of Mutual Fund :-

Mutual Fund के 4 मुख्य प्रकार है,

  1. Money Market Fund
  2. Target Date Fund
  3. Stock Fund
  4. Bounds

हर टाइप के अलग-अलग Features , Risk और Reward है । इसमें Money Market Fund  में सबसे कम Risk होती है ।

Top Mutual Fund Companies In India :-

  • Aditya Birla sun life mutual fund
  • Canara robeco mutual fund
  • Edelweiss mutual fund
  • Frankin Templeton mutual fund
  • Hdfc mutual fund
  • Icici prudential mutual fund
  • IDBI mutual fund
  • IDFC mutual fund
  • IIFCL mutual fund
  • IIFL mutual fund
  • SBI Mutual Fund