Stock Market Investment / बच्चो का भविष्य बेहतर कैसे करे??
Stock Market Investment to make your child future better?
अब तक आप सबको SahiClue के ब्लॉक पर हमने मार्केट के बारे में, Mutual Fund के बारे में और स्टॉक के बारे में जानकारी दी है । आज हम शेयर मार्केट रिलेटेड अपने बच्चों के फ्यूचर इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी देते हैं । स्कूल की फीस , हायर एजुकेशन की फीस इन सब में जाने कितने लाख रुपए चले जाते हैं । और उसके बाद भी जॉब की कोई गारंटी नहीं होती ।
अपने बच्चों को अच्छा एजुकेशन देना, अच्छे स्कूल में दाखिल करना यह हर मां बाप का सपना होता है । अभी स्कूल की फीस हायर एजुकेशन की फीस बहुत ज्यादा है ।
देखा जाए तो अच्छे स्कूल की फीस 40,000 से लेकर 1,00,000 तक है और ग्रेजुएशन लेवल की फीस 1,00,000 से लेकर 1,50,000 तक है । 100% में से 80% मां-बाप को इतनी फीस जमा करना मुश्किल होता है ।
कभी कबार कुछ मां-बाप को बच्चों के एजुकेशन के लिए इतने पैसे ना होने के वजह से compromise करना पड़ता है । अपने बच्चों के भविष्य के लिए हम हमेशा कहीं ना कहीं अपने पैसों को बैंक की किसी स्कीम में, Fix Deposit ( FD ) मे , Recurring Deposit ( RD ) मे इन्वेस्ट करते हैं ।
लेकिन क्या हमें अच्छा Return मिलता है?? तो नहीं. यहां पर रिटर्न कम होता है । उसके अलावा अगर हमने किसी अच्छी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट किया तो हमें साल का काफी अच्छा Return आता है । अपने बच्चों के नाम अगर हर साल हमने 10,000 से 50,000 भी इन्वेस्ट किया तो 10 से 15 साल तक हम इससे अच्छा Return कमा सकते हैं ।
Best Stock For Investment:
किसी नामांकित कंपनी जैसे कि Tata, Wipro, Reliance , Infosys , Cadila, Cipla, L & T और भी बहुत सारी कंपनी है जहां पर Investment कर सकते हैं और हमें इस इन्वेस्टमेंट से हर साल अच्छा रिटर्न मिल सकता है । और उससे हम अपने बच्चों को अच्छा एजुकेशन दे सकते हैं ।
यहां पर हम कुछ कंपनी के उदाहरण देखते हैं । हम यहां सबसे पहले Wipro कंपनी के बारे में जानकारी लेते हैं । 2002 मे Wipro कंपनी के शेयर की प्राइस ₹30 थी और आज 2020 मे इसी शेयर की प्राइस ₹380 है ।
अगर किसी ने 2002 में ₹30 के 100 शेयर buy किए होगे तो आज उनको ₹35,000 प्रॉफिट हुआ होगा । ऐसे ही 100 के अलावा किसी ने अगर 500 शेयर लिए तो आज उनको ₹1,75,000 प्रॉफिट हुआ है तो 18 साल में हमें काफी अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है ।
अगर हम Reliance कंपनी का उदाहरण ले तो Reliance कंपनी के शेयर की प्राइस 2000 में ₹58 थी और आज उस शेयर की प्राइस 2020 में ₹2337 तक गई थी ।
20 साल में जाने कितना प्रॉफिट हम कमा सकते हैं । जितनी ज्यादा शेयर Quantity buy की उतना ज्यादा प्रॉफिट होता है । और कंपनी हमें Bonus और Dividend भी देती है । तो इसका भी हमें Benefit मिलता है ।
आप खुद ही देख सकते हैं Share Market हमें कहां से कहां ले जा सकता है । लेकिन पहले इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर लें। तो क्यों ना हम अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करें ??
अगर हमने बच्चों के स्कूल के पहले साल से थोड़ा थोड़ा करके इन्वेस्ट किया तो जब वह हायर एजुकेशन के लिए जाएगा तो आपको ज्यादा पैसों की फिक्र नहीं होंगी । मिडल क्लास फैमिली के बच्चों को हायर एजुकेशन के लिए उसे जो क्षेत्र चाहिए पैसों के कारण वहां पर कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है ।
अगर हम सब ने उचित योजना करके अपने पैसों को नामांकित कंपनीज में इन्वेस्ट किया तो हम अपने बच्चों के इस मुसीबत का समाधान कर सकते हैं । जिससे उसे जो भी क्षेत्र चाहिए जैसे कि Engineering , MBA, Medical etc. जहां पर हमें काफी फीस भरनी पड़ती है वहां पर हमारे बच्चों को आसानी से हम दाखिल कर सकते हैं ।
तो क्यों ना हम आज से ही Share Market में इन्वेस्टमेंट के बारे में सोचे?
जिससे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त होंगी, उसके नाम अच्छी इन्वेस्टमेंट रहेगी और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि एक पिता की पूरी जिंदगी की जमा- पूंजी बचेगी ।