PVR Share Price Target December 2020
हेलो फ्रेंड्स सो आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे PVR स्टॉक के बारे में. आप सभी को पता होगा आज यह स्टॉक लगभग ₹100 बड़ा है. मार्केट में काफी दिनों से सभी स्टॉक ऊपर जा रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी स्टॉक थे जो काफी दिनों से उसी प्राइस रेंज में मुंह कर रहे थे. जिसमें PVR स्टॉक पर काफी सारे लोगों की नजर थी.
जबसे कोविड-19 आया था तब से पीवीआर कंपनी का पूरा का पूरा कारोबार बंद पड़ा था. और यह अभी भी बंद पड़ा है लेकिन उसके बावजूद भी यह स्टॉक आज चल पड़ा. पिछले महीने में यानी कि नवंबर महीने में यह 13 सौ के प्राइस रेंज के आसपास ही मुंह कर रहा था. और यह नीचे भी गया था यह करीब करीब 1000 -1100 के आसपास भी इसकी प्राइस गई थी. लेकिन हम वेट करते रहे हमें पता था पीवीआर कभी बंद नहीं होने वाला क्योंकि इंडिया में सबसे ज्यादा थिएटर यह पीवीआर के है.
PVR Share को BUY करना चाहिए ?
- इसके फंडामेंटल्स अच्छे हैं कंपनी ग्रोथ करने वाली है लेकिन कोविड-19 के चलते कारोबार बंद होने की वजह से इसका प्राइस लगभग 50% तक नीचे गिर गया था. पीवीआर का नाम अच्छे स्टॉक में हमेशा लिया जाता है क्योंकि इस का बिजनेस भी है और इंटरटेनमेंट जगत में जिसमें हॉलीवुड और बॉलीवुड जगत में काफी बड़े पैमाने पर काम कर रही है.
- हम शॉर्ट टर्म, लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट करते हैं तो अच्छे शेयर्स में आपको हमेशा फायदा ही मिलता है. अच्छे स्टॉक को हमेशा डीप में खरीदना चाहिए और अपना प्रॉफिट बुक करना चाहिए यह टेक्निक हमेशा आपको प्रॉफिट दिलाती है.
- यह स्टॉक काफी दिनों से 1100 और 1300 के बीच में ही ऊपर नीचे कर रहा था. लेकिन काफी दिनों से मार्केट में तेजी होने की वजह से यह भी स्टॉक आज चल पड़ा। और इसमें आज ₹100 की बढ़त देखी गई और काफी सारे लोगों ने आज इसमें प्रॉफिट भी बुक किया।
- आने वाले कुछ दिनों में यह और भी नीचे जा सकता है और ऊपर भी जा सकता है क्योंकि इसकी एक्चुअल प्राइस ₹2000 बताई गई है. और कई सारी न्यूज़ में भी आपने इसके टारगेट के बारे में सुना ही होगा।
- लेकिन मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले उस कंपनी की पूरी डिटेल जानना बहुत ज्यादा जरूरी है। PVR का बिजनेस अभी भी बंद है. लेकिन जिस दिन थिएटर स्टार्ट होने की न्यूज़ आती है उस दिन ऐसे भागेगा कि आप हैरान हो जाएंगे।
- इसी का एक उदाहरण यानी कि IRCTC . जैसे ही रेलवे शुरू होने की न्यूज़ टीवी पर आई है, वैसे यह शेयर पिछले 8 दिन में इतनी तेजी से भागा है कि सब हैरान हो गए. इसका प्राइस यह करीब करीब 12 सौ और 13 सौ ल के बीच में ही मुंह कर रहा था और जैसे ही न्यूज़ आई. आज इसकी कीमत 1600 रूपये है.
- PVR बहुत ही अच्छा स्टॉक है इसके फंडामेंटल अच्छे हैं. और आने वाले दिनों में यह लोगों को प्रॉफिट जरूर बुक करके देगा। इसे आप जैकपोट स्टॉक भी कह सकते हैं. आने वाले दिनों में यह कैसे परफॉर्म करता है यह हमें पता चल जाएगा।
आपको हमारे Article कैसे लगते हैं आप हमें कमेंट कर सकते हैं. इसी तरह की स्टॉक मार्केट रिलेटेड इनफार्मेशन पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.sahiclue.com को फॉलो करें