Stock Market से कितना पैसा कमाया जा सकता है.

0
1137
How Much Earn from Stock Market

Stock Market से कितना पैसा कमाया जा सकता है

 
Stock Market पैसो का समंदर है. ये पैसो की खुली तिजोरी है. कोई भी यहाँ जितना चाहे उतना पैसा काम सकते है. लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है. इसके लिए स्टडी, प्रैक्टिस और आपकी प्लानिंग बोहत ज्यादा जरुरी है. 
 
stock मार्केट में  लोगो ने करोडो रुपये कमाए जिसमे India से पहला नाम आता है Rakesh Jhunjhunwala . और पुरे दुनिया से पहले नाम पे Warren Buffett का नाम आता है. इन्होने बोहत practice और स्टडी के साथ स्टॉक मार्केट में Investment स्टार्ट किया और यह आज दोनों stock market के बादशाह समझे जाते है.
 

How Much Earn from Stock Market: 

 
पूरी दुनिया के देशो की Economy stock मार्केट के ऊपर चलती है. यहाँ आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हो. जिसमे लाखो, करोडो, अरबो, खरबो, आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हो.
 
इसके लिए आपको ढेर साडी प्रैक्टिस और अच्छे guidance की जरूरत है. जिसके साथ साथ आप practice और खुद की मेहनत से ही आगे बढ़ सकते हो.
 
Stock Market में पैसा दो गुना , तीन गुना या फिर दस गुना भी बढ़ सकता है या इससे भी ज्यादा पैमाने पे आप कमाई कर सकते हो. उसके लिए आपको यह समझना जरुरी है की कोनसे टाइम पर किस कंपनी में कितना पैसा लगाना चाहिए और हमें कितना पैसा Return मिल सकता है इन सबकी स्टडी बोहत ज्यादा जरुरी है. 
 
प्रॉपर Stock Information ना होने की वजह से लोगो यहाँ नुकसान भी होता है. इसीलिए यहाँ स्टडी और प्रैक्टिस से ही आगे बढ़ा जा सकता है. 
 
Stock Market के latest Update के लिए हमारी website: SahiClue.com को fallow करिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here