Global Market का Indian market पर कैसे परिणाम होता है
Effect of Global Stock market on Indian stock market:
Indian Market पर जितना Domestic न्यूज़ और Political न्यूज़ का निर्भर होता है उतना ही Global Market का भी निर्भर होता है । Global market में US Market , Asian Market , और European Market का समावेश होता है । Global Market का Indian Market पर कैसे प्रभाव पड़ता है हम यह इस आर्टिकल के द्वारा समझते हैं ।
देखा जाए तो पूरी दुनिया की Short Term Volatility Global market के न्यूज़ और इवेंट पर निर्भर होती है । FED ( Central Bank of US ) द्वारा इंटरेस्ट रेट को कम करना, Commodity Price कम ज्यादा होना इसमें Crude oil में हो रहे उतार चढ़ाव ऐसे कुछ फंडामेंटल रीजन का ग्लोबल मार्केट पर प्रभाव पड़ता है ।
पिछले कुछ वर्षों से Indian Market की Economy काफी तेजी से बढ़ रही है इसलिए काफी सारी विदेशी कंपनी India मे इन्वेस्ट कर रहे हैं । विदेशी कंपनियों की इन्वेस्टमेंट बहुत बड़ी प्रमान पर होने के कारण उनके कार्य का इंडियन मार्केट पर सीधा परिणाम होता है । USA की Economy पूरे देश में सबसे ज्यादा है । बहुत सारे छोटे और बड़े देश American Market के निर्यात पर निर्भर होते हैं । निर्याद पर Indian Market भी काफी निर्भर होता हैं इस वजह से भी Global Market का असर Indian पर होता हैं |
स्टॉक मार्केट में न्यूज़ का बोहत ज्यादा इफ़ेक्ट पड़ता है , जैसे पूरी दुनिया में क्या हो रहा है, किसी भी तरह की बड़ी खबर मार्केट में उतार चढाव को दर्शाता है। इसीलिए किसी भी स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करने से पहले इन सब बातो का ध्यान रखना बोहत ज्यादा जरुरी है. इसका एक उदाहरण देखा जाये तो जैसे ही दुनिया भर में covid -19 lockdown का ऐलान हुआ वैसे ही स्टॉक मार्केट में हलचल दिखना स्टार्ट हो गई थी। भारत में इसका बोहत ज्यादा असर देखने को मिला था। सारे के सारे स्टॉक निचे आ रहे थे. और काफी दिनों तक इसका असर देखने को मिला था.
Global Factors Affecting stock market :-
1. Flow of Foreign Institutional Investor.
2. Political Stability
3. Growth of gross domestic product
4. Inflation
5. Liquidity and different interest rate
Economic factors that influence the stock market :–
- Interest rate
- Inflation and deflation
- GDP
- Unemployment
- Trade Wars
इन जैसे सभी Global और Economic factor का इंडियन मार्केट पर प्रभाव होता है । India का मार्केट पूरे देश में सबसे ज्यादा developed है । नाममात्र GDP द्वारा India पूरे देश की Largest Economy में पांचवें क्रमांक पर है । और Purchasing Power Parity के शर्तो द्वारा तीसरे क्रमांक पर है । इसलिए Global Market के उतार चढ़ाव का Indian Market पर काफी असर होता है ।