Devyani International Ltd IPO Review | Allotment Status 2021
आज के आर्टिकल में हम लोग आने वाला नया IPO Devyani International के बारे में बात करेंगे | पिछले आर्टिकल में हमने Zomato और Glenmark Life science के IPO के बारे में आप सबको जानकारी दी थी | आज हम और एक आईपीओ के बारे में बात करेंगे |
Devyani International Ltd यह एक फ्रेंचाइजी कंपनी है | भारत में KFC , Pizza Hut , और Costa Coffee की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी देवयानी इंटरनेशनल है | Devyani International का आईपीओ 4 अगस्त को निवेशकों के लिए खुलने वाला है और 6 अगस्त को यह आईपीओ बंद होगा | निवेशक इस आईपीओ के लिए 4 अगस्त से लेकर 6 अगस्त तक आईपीओ को अप्लाई कर सकते हैं |
Devyani International Ltd Price Band & Lot size :
Devyani International Grey Market Listing Review :
Devyani International Ltd यह आईपीओ Grey Market में 17% से लेकर 56% तक प्रीमियम पर पहुंच चुका है |
सेबी में दाखिल किए गए कंपनी के DRHP ( Draft Red Herring Prospectus ) के मुताबिक यह आईपीओ 1,838 करोड़ रुपए का होगा | इस आईपीओ के तहत देवेन इंटरनेशनल 400 रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेंगे | और बचे हुए शेयर निवेशक ऑफर फॉर सेल ( OFS ) के तहत 15.5 करोड़ इक्विटी शेयर की बिक्री होंगी | इस साल Burger King India और Barbeque-Nation Hospitality के बाद यह रेस्टोरेंट्स चेंज का तीसरा आईपीओ होगा |
Company profile :
Devyani International Ltd इस कंपनी की शुरुआत 1919 में हुई थी | Devyani International Ltd कंपनी के 155 शहरों में 655 स्टोर है |
कंपनी का नेतृत्व रवि कांत जयपुरिया (Promoter – RJ Corp Ltd.) और विराग जोशी (President & CEO) कर रहे हैं, जो मनीष डावर, पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी, रजत लूथरा (CEO – KFC) और अमिताभ नेगी (CEO – Pizza Hut) की प्रबंधन टीम के अलावा कंपनी के विस्तार प्रयासों के लिए एक प्रमुख रणनीतिकार थे।
Devyani International Ltd यह Yum Brands की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी है | Yum Brands Pizza Hut , Kfc , और Taco Bell जैसे कई ब्रांडों को भारत में चलाती है | कंपनी Yum Brands के अलावा Vaango, फूड स्ट्रीट, Masala Twist, Ile Bar, Amreli और Ckrushh Juice Bar जैसे अपने ब्रांडों का संचालन करती है।
पूरे भारत में KFC के 284 stores उपलब्ध है | Pizza Hut के 317 stores और Costa Coffee के 44 Stores उपलब्ध है |
Devyani International Ltd कंपनी पर 357.8 करोड़ रुपए का कर्ज़ हैं | कंपनी इस आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने के लिए इस्तेमाल करेगी |
Devyani International Ltd यह कंपनी स्विग्गी पर सूचीबद्ध होने वाली सबसे पहली लिक सर्विस रेस्टोरेंट कंपनी है | और इसके अलावा यह जोमैटो पर भी सूचीबद्ध है |
Investors Bankers :
Devyani International Ltd IPO Share Price will Open :
Devyani International Ltd Investor Portion :
Company’s financials Detail :
Devyani International Ltd IPO 2021 Details :
Website links to check the Devyani International Ltd IPO Allotment 2021 status :
- https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
- chittorgarh.com
How to check the ALLOTMENT status of Devyani International Ltd IPO 2021? / आईपीओ अलॉटमेंट कैसे चेक करें:
- सबसे पहले रजिस्टर वेबसाइट या फिर BSE की वेबसाइट पर जाइए
- उसके बाद इक्विटी शिवलिंग पर क्लिक करिएआईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस पर ओपन होगा
- उसके बाद Devyani International Ltd क्लिक करिए पेज ओपन होने के बाद
- और वहां पर पैन कार्ड नंबर डालिए
- उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कीजिए
- वहां पर आपको दिखाई देगा आईपीओ आपको अलग हुआ है या नहीं