LIC में Investment क्यू करे ?? | Benefits of LIC Policy
आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे LIC बारे के में | और LIC के कुछ ऐसे प्लान Best LIC policy in India के बारे में जहा पे आप आपका पैसा निवेश कर सकते है | और अपना पैसा सही जगह पे कैसे निवेश करे | जहा पे आपको अच्छा मुनाफा भी मिले और आपकी फॅमिली को भि secure रखे |
आज के बदलते समय में Life का कोई भरोसा नहीं तो ऐसे समय में हमारा काम बनता है कि हम अपनी Life को Secure कैसे करें ??
तो आइए जानते हैं LIC ( Life Insurance Corporation of India ) की कुछ ऐसे प्लान जो हमारी लाइफ सिक्योर कर सकते हैं | ऐसे समय में हमारे पास एक बेहतर पर यह है कि हम अपना पैसा एक ऐसी जगह पर लगाए जहां पर सुरक्षित रहने के साथ-साथ हमें वहां से अच्छा रिटर्न भी मिले | LIC यह एक ऐसी Opportunities है जहां हमें अच्छा बेनिफिट मिल सकता है | इससे हम हमारे परिवार के लिए कुछ कर सकते हैं और हमारे बच्चों का भविष्य बेहतर बना सकते हैं |
LIC जिसे भारतीय जीवन बीमा नियम भी कहां जाता है | LIC यह भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है | LIC का मुख्यालय भारत की राजधानी मुंबई में है | यह पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है | LIC का राष्ट्रीयकरण 1 सप्टेंबर 1656 में हुआ | पूरे इंडिया में एल आई सी के 101 संभागीय कार्यालय ( Division Office ) है | संभागीय कार्यालय भारत के विभिन्न भागों में स्थित है |
LIC के लगभग 2048 कार्यालय देश के कई शहरों में है | और इसके 10 लाख से ज्यादा एजेंट भारत में है | जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, निवेश प्रबंधन, और म्युचुअल फंड यह LIC के उत्पादक है | LIC के आईडीबीआई बैंक, हाउसिंग फाइनेंस , एल आई सी पेंशन फंड लिमिटेड, एलआईसी इंटरनेशनल, एलआईसी कार्ड सेवा और एलआईसी म्यूचुअल फंड एल आई सी के सहायक ( Subsidiaries ) कंपनी है |
How to Choose Best LIC Plan / LIC अच्छा प्लान कैसे पसंद करे ?? :
- सबसे पहले ऐसा प्लेन पसंद करें जो हमें समझने में आसान हो और हमें फायदा भी हो|
- एक ऐसा प्लान देखें जो हमें आसानी से समझ में हाय और हम उस में निवेश करें | एक ऐसा प्लान जो advance भी हो और गुड रिटर्न भी दे |
- हमें ऐसा एजेंट चाहिए जो हमें सही सलाह दे सके और हम उस पर भरोसा करके निवेश कर सके |
- कुछ ऐसे प्लांस भी होते हैं जो Directly market performance से जुड़े हुए होते हैं तो ऐसे प्लान को समझने और उसकी पूरी जानकारी के बाद ही निवेश करें |
Benefits Of LIC / LIC के फायदे :
- बहुत से ऐसे प्लान उपलब्ध है जो हमें बहुत से फायदे देते हैं और वह सभी प्लान अलग-अलग उम्र के हिसाब से होते हैं |
- Risk Coverage हमसे हमारा आपातकालीन जो भी हो तो इस प्लेन के तहत हमारे परिवार को लाभ हो सकता है |
- LIC है तब तक हम अपनी सेविंग तो कर ही सकते हैं साथ में हमें कुछ ऐसे अक्षय निधि मिलते हैं जिसे हमें फायदा हो सकता है For EX : अगर 10 साल में एक्सीडेंट हो जाए तो हमें बेनिफिट्स मिलते हैं या नहीं मिले तो पॉलिसीज होती है|
- टैक्स बेनिफिट हमसे हमें Under section soc income tax act 1961 के तहत टैक्स बेनिफिट मिलते हैं |
- लोन फैसिलिटी मैं हम एलआईसी से लोन भी ले सकते हैं लेकिन यह सभी प्लेन में उपलब्ध नहीं रहते हैं |
Best LIC Policy for Child / Retirement / Wife / Middle class Family | Best LIC Plan for Investment :
- Children plan : Child Life Goal
- Retirement Plan : Retire gracefully
- Term Plan : Risk cover endowment
- Plan : Insurance + saving
- Money Bank Plans : Periodic returns
- ULIP Pans : Insurance + Investments opportunity
- Whole Life Plans : LIC coverage to assured whole Life